Chanakya Niti: आचार्य चाणक्य ने नीति शास्त्र में जीवन के विभिन्न पहलुओं से संबंधित नीतियों का वर्णन किया है. जो इंसान चाणक्य नीति को अच्छे से समझकर जीवन में अनुसरण करता है उस इंसान को जीवन में सफलता, सम्मान और समृद्धि जरूर मिल जाती है. चाणक्य ने न सिर्फ राजनीति, समाज पर ही नीतियां बताई है बल्कि उन्होंने व्यक्तिगत जीवन और निजी संबंधों को लेकर भी कई महत्वपूर्ण शिक्षाएं दी है. उन्होंने व्यक्ति को सफल जिंदगी जीने के राज बताए हैं. साथ ही उन्होंने यह भी बताया है कि अगर जीवन में इस तरह के कुछ संकेत दिखाई दें तो यह समझ लीजिए कि आपके जीवन में कुछ बड़ी परेशानी आने वाली है. ऐसे में इंसान को सचेत रहने की जरूरत होती है.
तुलसी के पौधा का सूखना
अक्सर जब इंसान के जीवन में कुछ समस्याएं आने वाली होती हैं तो तुलसी का पौधा सूख जाता है. ऐसे में हमें कोशिश करना चाहिए कि तुलसी का पौधा कभी सूखने न पाए. आचार्य चाणक्य कहते हैं कि जब तुलसी का पौधा सूखने लगता है तो यह शुभ संकेत नहीं होता है. इससे घर में कई तरह की परेशानियां आनी शुरु हो जाती है. तुलसी का पौधा सूखने से घर में आर्थिक समस्या आने लगती है.
घर में क्लेश बढ़ना
चाणक्य नीति के मुताबिक, जब घर में क्लेश बढ़ जाए. घर के सदस्यों में आपसी झगड़े बढ़ जाए तो यह घर की खुशहाली के अशुभ माना जाता है. ऐसे में जितनी जल्दी हो सके मनमुटाव को एक साथ बैठकर बातचीत कर के सुलझा लें. अगर झगड़े कम नहीं होते हैं तो घर की बरकत उजड़ जाती है.
शीशा का टूटना
चाणक्य नीति के माध्यम से आचार्य चाणक्य बताते हैं कि शीशा टूटना घर के लिए अशुभ संकेत है. यह माना जाता है कि अगर शीशा या कांच टूट जाता है तो घर में कोई बड़ी समस्या आने वाली है.