Shorts Videos Web Storiessearch

Home Hacks: इस ट्रिक्स से आसानी से साफ हो जाएंगे प्लास्टिक के पर्दे, मिनटों में हो जाएगा काम

Sub Editor

---Advertisement---

Home Hacks: इस ट्रिक्स से आसानी से साफ हो जाएंगे प्लास्टिक के पर्दे, मिनटों में हो जाएगा कामघर की सजावट के लिए प्लास्टिक के पर्दों का काफी ज्यादा इस्तेमाल किया जाता है. यह घर के किसी हिस्से को बांटने के साथ खिड़की और दरवाजे से गंदगी कमर में न आए इसके लिए भी इस्तेमाल किया जाता है. जिसकी वजह से पर्दे पर काफी गंदगी जम जाती है. जब पर्दे की साफ-सफाई साबुन या पानी से करते हैं तो दाग-धब्बे नजर आने लगते हैं. अगर ट्रांसपेरेंट पर्दे पर दाग या धब्बे नजर आने लगे तो देखने में बहुत ही खराब लगने लगते हैं. ऐसे में अगर आपके घर में भी प्लास्टिक के पर्दों पर दाग-धब्बे बन गए हैं तो इस आसान ट्रिक्स की मदद से पर्दे को एकदम साफ रख सकते हैं.

 

वाशिंग मशीन से करें सफाई

प्लास्टिक के पर्दे को वाशिंग मशीन के जरिए कुछ बातों का ख्याल कर धुला जा सकता है. प्लास्टिक के पर्दे को वाशिंग मशीन से धुलने के लिए डिटर्जेंट पाउडर के इस्तेमाल के बजाय लिक्विड डिटर्जेंट का इस्तेमाल करना चाहिए. इसके साथ ही पर्दे के साथ दो टॉवल को भी वाशिंग मशीन में डाल दें. ऐसा करने के बाद वाशिंग मशीन को जेंटल मोड में ऑन करके सफाई करें.

नींबू और बेकिंग सोडा

प्लास्टिक के पर्दों को धुलने के बाद साबुन और पानी के निशान रह जाते हैं. ऐसे में इनको हटाने के लिए नींबू और बेकिंग सोडा का इस्तेमाल करना चाहिए. इसके लिए नींबू के रस और बेकिंग सोडा को मिक्स कर पेस्ट बना लें. फिर इस पेस्ट को पर्दे पर लगाकर अच्छे तरीके से धुल लें.

स्पंज से करें पर्दों की सफाई

प्लास्टिक के पर्दों की सफाई करते समय साबुन की जगह लिक्विड डिशवॉश का इस्तेमाल करना चाहिए. इसके लिए सबसे पहले आपको एक स्पंज लेना पड़ेगा उसमें लिक्विड डिशवॉश की कुछ बूंदों को लगाकर पर्दे की सफाई कर दें. यह पर्दे पर जमे सभी दाग-धब्बों को हटाने का का काम करता है.

 

खबरीलाल की खबरें अपने पर पाने के लिए क्लिक करें

Join WhatsApp

Join Now

Disclaimer

आपकी स्किन और शरीर आपकी ही तरह अलग है। आप तक अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी लाना हमारा प्रयास है, लेकिन फिर भी किसी भी होम रेमेडी, हैक या फिटनेस टिप को ट्राई करने से पहले आप अपने डॉक्टर की सलाह जरूर लें। किसी भी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant@.com पर हमसे संपर्क करें।

---Advertisement---