Parenting Tips: नवजात शिशुओं की देखभाल सही तरीके से हो यह काफी ज्यादा जरूरी हो जाता है. यह काफी मुश्किल तो है लेकिन काफी जरूरी भी है. जब हमारे घर पर बच्चे का जन्म होता है तो हमें कई बातों का काफी गहराई से ख्याल रखना पड़ता है. हमारी एक छोटी सी गलती इस छोटे से बच्चे पर या फिर उसकी सेहत पर काफी बुरा प्रभाव डाल सकती है. आज की यह आर्टिकल उन पैरेंट्स के लिए काफी काम की होने वाली है जिनके घर पर बच्चे का जन्म हुआ है और उनके पहले-पहले दांत निकलने शुरू हुए हैं. आज हम आपको कुछ ऐसी गलतियों के बारे में बताने वाले हैं जिन्हें आपको उस समय करने से बचना चाहिए जब आपके बच्चे के दांत निकलना शुरू हुआ हो. तो चलिए इनके बारे में विस्तार से जानते हैं.
होम्योपैथी दवाई देना
जब बच्चे के दांत निकलने लगते है तो हमें उन्हें कभी भी होम्योपैथी की दवाई या फिर टैबलेट नहीं देना चाहिए. इस तरह के दवाइयों या फिर प्रोडक्ट्स में कई तरह के हानिकारक तत्व होते हैं जिन्हें बच्चे के लिए सुरक्षित नहीं माना जाता है. अगर आप कोई भी दवाई अपने बच्चे को देने की सोच रहे हैं तो पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.
शहद में भिगोकर पेसिफायर
कई बार ऐसा होता है कि जब बच्चे के दांत निकल रहे होते हैं तो माता-पिता उसे शहद में पेसिफायर डुबोकर दे देते हैं. आपको ऐसा करने से हर कीमत पर बचना चाहिए. जब आपके बच्चे की उम्र एक साल से कम हो तो शहद देने से उसे बोटुलिज़्म की समस्या हो सकती है. जब बच्चे को यह समस्या होती है तो इससे बच्चे के नर्वस सिस्टम पर काफी बुरा असर पड़ता है.
मीठी चीजें खिलाना
जब बच्चे के दांत निकलना शुरू होते हैं तो कई बार माता-पिता उसे आर्टिफिशियली मीठी चीजें देने लगते है. बच्चे को मीठी चीजें अच्छी तो लगती है लेकिन, कई बार ये चीजें मसूढ़ों में सूजन और सड़न की समस्या हो सकती है. अपने बच्चे को चॉकलेट, बिस्कुट या फिर आर्टिफिशियली मीठी चीजों की जगह पर गल या फिर गाजर देना शुरू कर दें.