Vastu Tips: जिस तरह इंसान के जीवन में उतार-चढ़ाव लगा रहता है उसी तरह व्यापार में भी उतार-चढ़ाव का दौर बना रहता है. किसी दिन अच्छी कमाई हो जाती है तो कभी धंधा मंद्दा रहता है. लेकिन हर रोज धंधा मंद्दा ही रहे तो यह चिंता का विषय बन जाता है, क्योंकि अगर व्यापार ठीक तरह से नहीं चलता है तो घर की रोजी रोटी और रोजमर्रा की जरूरतें पूरी करने में दिक्कतें होने लगी हैं. कभी-कभी वास्तु दोष के कारण भी ठीक तरह से व्यापार नहीं चल पाता है. ऐसे में इस मंद्दे धंधे को या फिर बंद हो चुकी दुकान फिर से चालू करने के लिए किन वास्तु नियमों को ध्यान में रखना चाहिए.
दुकान में लगाएं भगवान गणेश की तस्वीर
बंद होने वाली दुकान को फिर से चालू करने के लिए या फिर मंद्दा हो चुके धंधे को बढ़ाने के लिए मालिक को दुकान में भगवान गणेश की तस्वीर टांगनी चाहिए, क्योंकि भगवान गणेश सुख-समृद्धि के प्रतीक माने जाते हैं. अगर दुकान में गणेश भगवान की तस्वीर टांगते लगाते हैं तो दुकान में तरक्की होती है.
इस दिशा में रखें तिजोरी
व्यापार में तरक्की पाने के लिए दुकान मालिक को तिजोरी सही दिशा में रखनी चाहिए. वास्तु शास्त्र के मुताबिक, तिजोरी को हमेशा पश्चिम दिशा में ही रखना चाहिए, क्योंकि यह दिशा बहुत ही शुभ मानी जाती है. इसके अलावा, तिजोरी को दक्षिण दिशा में तो भूलकर भी नहीं रखना चाहिए.
इस दिशा में बैठे दुकान का मालिक
वास्तु शास्त्र के मुताबिक, व्यापार में तरक्की पाने के लिए दुकान मालिक को हमेशा पूर्व की दिशा में बैठना चाहिए. अगर पूर्व की दिशा में नहीं बैठ सकते हैं तो उत्तर दिशा की तरफ बैठे. ये दोनों दिशाएं बहुत ही शुभ मानी जाती है.
मां लक्ष्मी की करें पूजा
रोजाना दुकान को खोलते समय सबसे पहले लक्ष्मी माता की पूजा करनी चाहिए. साथ ही दुकान बंद करते समय भी मां लक्ष्मी की पूरी श्रद्धा के साथ पूजा करनी चाहिए. वास्तु नियमों के अनुसार, ऐसा करना बहुत ही शुभ माना जाता है.
ऐसी हो दुकान की आकृति
वास्तु नियमों के मुताबिक, दुकान आगे की तरफ थोड़ी छोटी हो और पीछे की तरफ थोड़ी ज्यादा चौड़ी हो तो यह बहुत ही शुभ माना जाता है. इसके अलावा चारों तरफ की चौड़ाई समान हो तो भी शुभ होता है.